×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेनो में कोल्ड स्टोरेज से गोमांस मिलने के मामले एसीपी लाइन हाजिर, दादरी थाना प्रभारी निलंबित

ग्रेटर नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज से गोमांस मिलने के मामले में बुधवार को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कड़ी कारवाई करते हुए अनियमितता पाए जाने पर दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया, जबकि एसीपी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। डीजीपी मुख्यालय के आदेशों की लगातार अवेहलना किए जाने पर यह कारवाई की गई।
कोल्ड स्टोरेज से मिला था 185 टन गोमांस
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी कोतवाली क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज में कंटेनर से लगभग 185 टन गोमांस मिला था। इसकी कीमत 30 से 40 करोड़ रुपये बताई गई है। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, मीट निर्यात निदेशक खुर्शिदुन नबी, प्रबंधक अक्षय सक्सेना, ट्रक चालक शिवशंकर व परिचालक सचिन को गिरफ्तार किया था। 09 नवंबर को लुहारली टोल पर पश्चिम बंगाल से आ रहे ट्रक को गोरक्षकों ने रोककर उसमें गोमांस होने की सूचना दी थी। पुलिस ने ट्रक को सील कर मांस का नमूना जांच के लिए मथुरा स्थित प्रयोगशाला भेजा। जहां से गोमांस की पुष्टि हो गई थी। बताया जाता है कि बंगाल में लगभग 1000 गायों को काटा गया और फिर भैंस का मीट बताकर नोएडा भेज दिया गया।
स्थानीय पुलिस पर लग रहे थे मिलीभगत के आरोप
इस मामले में स्थानीय पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लग रहे थे। लोनी के फायर ब्रांड भाजपा नेता नंद किशोर गुर्जर ने भारी हंगामा किया और लखनऊ के दो अफसरों पर खुलेआम पैसा लेने और गोमांस के अवैध कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इसकी गूंज लखनऊ तक सुनाई दी। इसके बाद ही नोएडा कमिश्नरेट में हलचल शुरू हुई। करीब दस दिन बाद दादरी थाना प्रभारी और एसीपी के खिलाफ कारवाई की गई। कहा जा रहा है कि एक्सप्रेसवे में लगातार ड्यूटी लगाने एवं चेकिंग करने के निर्देश जारी करने के बावजूद गोमांस कैसे कोल्ड स्टोरेज तक पहुंचा, इसकी भी जांच की जा रही है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि किसी भी दशा में इस प्रकार के व्यापार, अपराध, परिवहन  को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण में काफी नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद ही पुलिस ने यह एक्शन लिया।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close