गढ़ी चौखंडी गांव में प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने फिर की पंचायत, सीईओ को दिया ये अल्टीमेटम
नोएडा : नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में प्राधिकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन क्रांति के बैनरतले किसानों की पंचायत हुई। किसानों ने पंचायत में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को चेतावनी दी।
गांव गढ़ी चौखंडी के मूल निवासी किसान बिनोद यादव ने कहा कि अपनी जमीन का नोएडा प्राधिकरण से कोई मुआवजा नहीं लिया है और ना ही हम पर गांव में रहने के लिए आबादी की जमीन है। अगर समय रहते नोएडा प्राधिकरण ने हमारी सुनवाई नहीं की तो किसान अनिश्चित कालीन धरने के लिए विवश होंगे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव ने कहा हम किसानों को लेकर समस्या का निस्तारण कराने के संबंध में 26 फरवरी 2024 को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से मिले थे। लेकिन किसानों की मांग पूरी नहीं हुई।
इन किसान संगठनों ने किया समर्थन
भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान परिषद और भारतीय किसान संगठन एकता,भारतीय किसान यूनियन मंच,भारतीय किसान संगठन ने मांगों का समर्थन दिया है।सोनू यादव, सुंदर यादव,ग़ाज़ियाबाद अध्यक्ष गुरदीप यादव,नरेंद्र यादव,राजेन्द्र यादव,राहुल यादव,विकल यादव,राजन ठाकुर,मनोज यादव,सौरव मुखिया, मुमताज, जितेंद्र प्रधान जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, एवं भारी संख्या में मातृशक्ति युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।