Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में किसानों के धरनास्थल पर ऐसे बना आजादी का पर्व, स्वतंत्रता दिवस पर ये ली शपथ
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में आजादी के पर्व पर भी किसान धरने पर डटे रहे और धरना स्थल पर ही स्वतंत्रता दिवस मनाया।
स्वतंत्रता दिवस पर सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर इकट्ठा हुए। किसान सभा के संरक्षक जगदीश नंबरदार ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया और शपथ दिलाई जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हम धरना खत्म नहीं करेंगे।
किसानों ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की याद में नारे भी लगाए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिठाई बांटकर किसानों ने खुशी जाहिर की। आज इस मौके पर धरने की अध्यक्षता जगदीश नंबरदार ने की एवं संचालन सतीश यादव ने किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रूपेश वर्मा ने कहा कि हमारे देश को स्वतंत्र हुए 76 वर्ष हो गए हैं, आजादी मिलने के बाद हमें संविधान मिल, जिसमें हमें बुनियादी अधिकार मिले हैं। उन बुनियादी अधिकारों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण अधिकार है, जिसका इस्तेमाल हम अपनी मांगों के लिए यहां पर धरने के रूप में कर रहे हैं। इस मौके पर संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि देश में मजदूरों और किसानों के हालात अच्छे नहीं है, किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिलता और शहर के आसपास किसान की जमीन है। उन्हें सरकार कम पैसों में छीन कर पूंजीपतियों बिल्डरों को नीलाम कर देती है, जिससे किसान ठगा हुआ महसूस करते हैं
सूबेदार ब्रह्मपाल ने कहा कि किसानों की वाजिब समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन रात दिन चल रहा है। धरने को तीन महीने हो गए हैं जबकि आंदोलन को पूरे saat महीने हो चुके हैं। किसानों की मुख्य समस्याएं अभी भी जस की तस है। उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन उग्र होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण एवं सरकार की होगी।