×
Uncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

‘जनता दर्शन’ में सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश भर से 60 से अधिक फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

प्रयागराज से सबसे अधिक शिकायतें

सोमवार के जनता दर्शन में सबसे अधिक शिकायतें प्रयागराज से आईं। मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण और बिजली कनेक्शन जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।

अफसरों को दिए निस्तारण के आदेश

मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद की सहायता के लिए तत्पर है।

बच्चों से बातचीत और आशीर्वाद

जनता दर्शन में कई फरियादी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों से बातचीत की, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट भी दी। सीएम योगी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए पढ़ाई में मन लगाने की सलाह दी।

विभिन्न जिलों से आए फरियादी

सोमवार के जनता दर्शन में 8 फरियादी प्रयागराज से, 4 देवरिया से और सहारनपुर, बस्ती व फतेहपुर से 3-3 लोग अपनी समस्याएं लेकर आए। इसके अलावा मुरादाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और भदोही से भी दो-दो फरियादी पहुंचे।

समाधान का आश्वासन

मुख्यमंत्री योगी ने सभी फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत का निस्तारण समय पर किया जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close