×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

कुणाल की हत्या के मामले में नपे बीटा टू के थाना प्रभारी, यूपीएसटीएफ को सौंपी जांच… 

नोएडा न्यूज : नोएडा में व्यापारी के 15 वर्षीय बेटे कुणाल की अपहरण के बाद हत्या के मामले में अचानक बीटा-2 थाना पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत ज़िले के तमाम पुलिस अधिकारी थाने में मौजूद थे।

व्यापारी के बेटे के अपहरण मामला के बाद पुलिस की 10 टीमें बच्चे की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार को बुलंदशहर की नहर से बच्चे का शव बरामद किया गया।

वहीं बुलंदशहर के नहर में मिला कुणाल का शव अंतिम संस्कार के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह देर शाम अपनी टीम के साथ बीटा-2 थाना पहुंची। यहां उन्होंने इस प्रकरण पर लापरवाही बरतने पर बीटा-2 थाने के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइंस से विभागीय जांच के लिए भी आदेशित किया गया है। साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा से भी इस मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं इस घटना की जांच अब यूपीएसटीएफ को सौंपी गई है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close