नोएडा में युवती ने बालकनी से कूदकर दी जान, जानिये पूरा मामला !

नोएडा : नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को लोटस ब्लू वर्ल्ड सोसाइटी, सेक्टर-100 में रहने वाली 21 वर्षीय युवती उन्नति ने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
मुरादाबाद की रहने वाली थी उन्नति
मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली उन्नति, नोएडा के टावर नंबर 12 के फ्लैट नंबर 2101 में रह रही थीं। सुबह अचानक हुई इस घटना से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। उन्नति ने जैसे ही ऊंची मंजिल से छलांग लगाई, नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के पिता को भी सूचित कर दिया गया है।
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आस-पास के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि उन्नति द्वारा यह कदम उठाने के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।