नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद : शिवशक्ति अपार्टमेंट के एक घर को चोरों ने बनाया निशाना, लूट लिए गहने और पैसे
Noida News : नोएडा के सेक्टर-71 स्थित शिवशक्ति अपार्टमेंट में एक चोरों ने चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 3 जनवरी 2025 की शाम को चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार, जो कि सेक्टर 71 स्थित फ्लैट में रहता है, चंडीगढ़ गया था। परिवार के सदस्य, नीरज सिंह और उनकी पत्नी रूबी कुमारी अपने दोनों बच्चों के साथ स्कूल की छुट्टियों में रिश्तेदार के पास गए हुए थे। उनके घर पर कोई नहीं था, और यही समय था जब चोरों ने फ्लैट को निशाना बनाया।
चोरी की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत
घर के मालिक नीरज सिंह, जो पत्रकार हैं, शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का दरवाजा खुला हुआ था। इसके बाद उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो दूसरे कमरे की आलमारी का ताला भी तोड़ा गया था। घर में पत्नी के सोने की ज्वेलरी और कुछ नकदी गायब थे।
नोएडा पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-71 थाना क्षेत्र में चोरों की इस बेखौफ चोरी ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने बड़ी चतुराई से घर में घुसकर चोरी की और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।