नोएडा/ग्रेनो में अपराधी बेखौफ : दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, दादरी में वकील के घर से 10 लाख से अधिक की चोरी
नोएडा/ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपराधी बेलगाम हैं। जिले में ताबड़तोड़ घटनाओं ने कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के मोहियापुर गांव में दूध कोराबारी के परिवार को बंधक बनाकर छह लाख की लूट की घटना को पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में बदमाश वकील के घर का ताला तोड़कर साढ़े छह लाख की नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के आभूषण ले उड़े।
घर से बदमाश ले उड़े लाखों रुपये का माल
छलैरा गांव के रहने वाले वकील संजय शर्मा, दादरी क्षेत्र के सारिका विहार में चिटहैरा में अपने भाई मनोज शर्मा और भाभी के साथ रहते हैं। सोमवार को संजय अपने पैतृक गांव गए थे और भाई अपनी पत्नी के साथ ससुराल गए हुए थे। रात को बदमाश घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी रखी साढ़े छह लाख रुपये की नकदी समेत लगभग छह लाख रुपये मूल्य से अधिक के गहने ले गए। मंगलवार की सुबह घर लौटने पर इसका पता चला।
सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई पूरी वारदात
संजय शर्मा ने इस वारदात के संबंध में दादरी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मिंया खान ने घटना का सुराग ढूंढने के लिए सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया है।पुलिस का दावा है कि घटना का शीर्घ पता लगाया जाएगा।
दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बना लूट
सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के मोहियापुर गांव में बदमाशों के गिरोह ने दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर तीन लाख रूपये की नकदी और तीन लाख रूपये मूल्य गहने लूटकर ले गए। पुलिस के अनुसार, हथियारबंद बदमाश दूध कारोबारी उमेश लोहिया पुत्र तेजराम के घर में घुसे और हथियारों के बल पर परिवार वालों को बंधक बना लिया। घर से तीन लाख रूपये नकद, कानों की बाली,कुंडल और जेवर लेकर चार पहिया गाड़ी से मंगरौली की ओर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फारेसिंक टीम और डाग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर छानबीन की गई और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। घटना के संबंध में उमेश लोहिया ने मामला दर्ज कराया है। सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि अब तक की जानकारी पूछताछ आदि से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं । शीघ्र ही घटना का अनावरण व गिरफ्तारी की जाएगी।
गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े की थी हत्या
लगभग एक सप्ताह पूर्व ग्रेटर नोएडा वेस्ट पार्क में टहल रहे गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर हरिकिशन की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस आज तक इस घटना का भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है।