Greater Noida West News : शाहबेरी में बिल्डर ने प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग के साथ मिलकर किया फर्जीवाड़ा, रोक के बाद हो गयी रजिस्ट्री, डीएम ने ये की बड़ी कार्रवाई
नोएडा वेस्ट : नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी में रोक के बाद एक बिल्डर ने अवैध निर्माण कर कई लोगों को अपनी संपत्ति बेच दी है। बड़ी बात ये है कि प्रतिबंध के बाद रजिस्ट्री विभाग ने छह रजिस्ट्री भी कर ली। गोरखधंधे का खुलासा होने पर डीएम ने सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माण को रुकवा दिया है और पूरे मामले के जांच के आदेश दिए है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में निर्माण पर प्रतिबंध होने के बाद भी निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। साल 2018 में शाहबेरी के अंदर इमारत गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी, उसके बाद से प्रशासन और अथॉरिटी की तरफ से निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया था।
यहां पर किसी भी तरीके का निर्माण करने की अनुमति नहीं है उसके बावजूद भी यहां पर धड़ल्ले से विला काटे जा रहे हैं और रजिस्ट्री अवैध तरीके से कराई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की तरफ से शाहबेरी के तमाम जगहों पर बोर्ड लगा कर लोगों को आगाह भी किया गया था कि यहां पर निर्माण या जमीन की खरीद-फरोख्त करना अवैध है।
भूमाफिया यहां पर जमीन को काटकर लोगों को मकान बनाकर बेच रहे हैं। तेवतिया रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक बिल्डर कंपनी के द्वारा शाहबेरी के अंदर कई रजिस्ट्री की गयी है। सवाल ये है कि जब रजिस्ट्री पर प्रतिबंध है तो कैसे ये रजिस्ट्री
हो गयी।
डीएम ने एडीएम से जांच कर मांगी रिपोर्ट
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस पूरे मामले पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने तत्काल अवैध निर्माण पर रोक लगवा दी है और एडीएम को जांच सौंपी है। एडीएम अनिल कुमार का कहना है छह रजिस्ट्री संज्ञान में आई है। इस मामले की जांच की जा रही है कि कैसे प्रतिबंध होने के बावजूद भी रजिस्ट्री हो गयी। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद कई कर्मचारी नपेंगे।