नोएडा (federal bharat news) : विराट आस्था का महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो गया था। शहरभर में महापर्व काफी जोरशोर के साथ यह मनाया जा रहा है। सेक्टरों और सोसायटियों समेत यमुना घाट पर अलग-अलग समितियां विशेष आयोजन कर रही हैं। चार दिवसीय पर्व में पहले दिन मंगलवार को नहाए-खाय के साथ इसकी शुरुआत हुई थी।छठ पर्व चार दिन तक मनाया जाता है, जिसमें नहाय खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातःकालीन अर्घ्य शामिल हैं।
व्रतियों ने महाप्रसाद ग्रहण किया
छठ पर्व में व्रतियों ने नहाकर महाप्रसाद के रूप में चावल, अरहर की दाल और लौकी की सब्जी ग्रहण की। परिवार की महिलाएं यह पूजा अपने ही घर पर करतीं हैं। मान्यता है कि इससे छठी मइया की कृपा उनके परिवार पर बनी रहेगी।
नोएडा के घाटों पर तैयारियां पूरी
शहर में छठ पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। लगभग सभी घाटों पर छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जगत फार्म तुगलपुर, रामपुर एच्छर, सूरजपुर कासना समेत अन्य बाजारों में श्रद्धालुओं ने पूजा सामग्री खरीदी।
महिलाएं 36 घंटे का रखतीं हैं निर्जला व्रत
छठ पर्व सूर्य की उपासना का ही पर्व है। अब यह पर्व सामूहिक रूप से मानते हैं। चार दिवसीय पर्व में महिलाएं 36 घंटे व्रत रखती हैं। छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के समय नदी अथवा तालाब में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। चौथे और आखिरीदिन उगले सूर्य को जल देकर निर्जला व्रत समाप्त किया जाता है।
आइए जानते हैं क्यों ख़ास है नेफोवा छठ घाट:
1. प्रदूषण रहित घाट, नहीं उड़ेगी धूल। चारों ओर कारपेट बिछाया जाएगा l
2. पूजा करने के लिए घाट पर किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं, सबके लिए होगा निःशुल्क व्यवस्था l
3. ड्रोन से की जाएगी फूलों की बारिश।
4. ”राइजिंग भारत विथ राइजिंग सन” के थीम पर आधारित
5. बिहार से आए कलाकारों की शानदार प्रस्तुतिl
6. गढ़मुक्तेश्वर से लाया जाएगा 3 टैंकर गंगाजल l
7.खुशनुमा माहौल रहे, इसके लिए कन्नौज से लाया गया है 300 लीटर गुलाब जल l