पवित्र कांवड़ यात्रा, मेरठ में डीएम व एसएसपी ने हेलीकाप्टर से कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, शिवमय हुआ पूरा क्षेत्र
मेरठ (फेडरल भारत न्यूज): मेरठ में गुरुवार को हरिद्वार से गंगा का पवित्र जल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जिलाधिकारी और एसएसपी ने शिव भक्तों पर फूल बरसाए। ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग, पल्लवपुरम, सिवाय टोल प्लाजा पर पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा देखकर कांवड़िए गदगद हो गए।
शिव के जयघोष से पूरा मार्ग गूंजायमान
कावंड़ मार्ग पर पवित्र गंगा जल लेकर आने वाले शिवभक्तों का अपूर्व उत्साह देखने लायक है। हर-हर महादेव, जय शिवशंकर भोले के उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गुंजायनमान है। चेहरों पर भक्ति की चमक और कदम दर कदम बढ़ते शिवभक्तों की श्रद्धा की शक्ति अपूर्व है। टैंपों एवं टाटा गाड़ी में लगे डीजे पर बजते भक्ति के गीत अलग ही माहौल को उत्पन्न करते हैं। प्रशासन, पुलिस और शिवभक्तों मार्ग पर कावंड़ियों की हर सुविधा का ध्यान रख रहे हैं।
कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उल्लेखनीय है कि मेरठ में एक दिन पहले बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई थी। इसके बाद अब हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो कांवड़ियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।