यूपी के इस जिले में अब सिर्फ 5 घंटे चलेंगी क्लासें, वजह आयी सामने,नई गाइडलाइन जारी!

नोएडा : गर्मी की तीव्रता को देखते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब शनिवार से सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही चलेंगे। इस संबंध में बीएसए दीपिका गुप्ता ने शुक्रवार को सभी बोर्ड के स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए।
तेज गर्मी के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सर्कुलर के अनुसार, सभी बोर्ड के कक्षा आठ तक के स्कूल अब शनिवार से अगले आदेश तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित होंगे। वहीं, परिषदीय स्कूलों के शिक्षक दोपहर 1 बजे तक स्कूल में रहकर विभागीय कार्य पूरे करेंगे।
स्कूलों में अनिवार्य व्यवस्थाएं इस प्रकार की जाएंगी:
हर स्कूल में डिजिटल मॉनीटर लगाना जरूरी होगा, ताकि गर्मी और लू की स्थिति पर नजर रखी जा सके।
बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट उपलब्ध होने चाहिए।
ठंडे पानी, छांव और कमरों में हवा की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
छात्रों को किसी भी प्रकार की आउटडोर गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।