ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में पर्यावरण बचाने को आगे आये सोसाइटी के लोग, वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए लगा डाले इतने पौधे

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में पर्यावरण बचाने को सोसाइटी के लोग आगे आ गए है। वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सोसाइटी के लोग पेड़ लगाने के लिए आगे आये।

पर्यावरण को लेकर कार्यशाला में बच्चों को दिए टिप्स
ऐस डिवाइनो सोसायटी के निवासियों की और से स्वच्छता अभियान तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छ हरा भरा वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में बड़ों के साथ ही साथ बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय थी, बच्चों के लिए पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित विशेष गतिविधियों और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिससे वह पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके और स्वच्छता की महत्व को समझ सके।

अधिकारियों ने भी की शिरकत
कार्यक्रम मे सभी घरेलू , ऐस डिवीनो कर्मचारी और निवासियों के लिए एक साथ भोजन की व्यवस्था की गई, जिसका उदेश्य प्रकृति के सुरक्षा के लिए सभी वर्ग के लोग एकजुट हो सके। इस कार्यक्रम में सूखा और गीला कूड़ा के निपटान के लिए लोगोंको जागरूक करने हेतु बोतल कला तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एस्टर पब्लिक स्कूल केपी 5, आरएनएफआई ग्रुप, किडजी प्ले स्कूल, बरामदा रेस्टोरेंट और उत्तम प्रयास फ़ाउंडेशन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में नोएडा विकास प्राधिकरण के स्वच्छता और बागवानी अधिकारी, क्षेत्रीय थाना पुलिस प्रभारी, किडजी सेक्टर एक के चेयरमैन और बरामदा रेस्त्रा श्रृंखला के मालिक की विशेष उपस्थिति रही।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close