ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
नोएडा की इस सोसाइटी में गार्डों का तांडव, कार सवार युवक और युवती को पीटा
नोएडा : नोएडा एक्सप्रेसवे की पारस टिएरा सोसाइटी में गुरुवार रात गार्डों ने जमकर उत्पात मचाया। कार सवार युवक और युवती को पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चार गार्ड को हिरासत में ले लिया है ।
नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी में गुरुवार रात एक बिना स्टिकर की कार आयी और अंदर सोसाइटी में गाड़ी ले जाने लगे। गार्ड ने मना किया लेकिन उसके बाद भी काऱ अंदर ले जाने पर युवक और युवती अड़े रहे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी और बाद में गार्ड ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। करीब आधा दर्ज़न गार्ड ने युवक और युवती को बेरहमी से पीटा। युवक और युवती घायल हो गए । दोनों ने 112 नंबर पर फ़ोन किया और पुलिस बुला ली। पुलिस ने चार गार्ड को हिरासत में ले लिया है।