उद्घाटनः उप्र के पहले डाटा सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
डाटा सेंटर से चार हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार, डाटा सेंटर बनेगा उप्र का ग्रोथ सिंबल
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां ग्रेटर नोएडा में बने उत्तर प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को उन्होंने संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर का हब बन रहा है। यह डाटा सेंटर उप्र का ग्रोथ सिंबल बनेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले उत्तर प्रदेश का यह डाटा सेंटर उद्योगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उत्तर प्रदेश के पहले डाटा सेंटर से जीडीपी तो बढ़ेगी ही, इको सिस्टम में सुधर भी होगा।
चार हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार
इस डाटा सेंटर से चार हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्स्प्रेस वे क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जोन घोषित किया है।
30 निवेशकों ने आईटी में दिखाई रुचि
उत्तर प्रदेश की डाटा सेंटर नीति के तहत दी गईं रियायतों के कारण 30 निवेशकों ने आईटी सेक्टर में अपनी रुचि दिखाई है। देश के कई दिग्गज औद्योगिक घरानों समेत चीन, ताइवान और कोरिया की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए आगे आई हैं।
क्या है योट्टा डी-1
“योट्टा डी-1″* तीन लाख वर्ग फिट में पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से डाटा सेंटर बना है। इसकी पहली बिल्डिंग की क्षमता पांच हजार सर्वर रैक की है। इस डाटा सेंटर में कुछ छह बिल्डिंग बनेंगी जिसमे सभी सर्वर रैक की क्षमता 30 हजार की होगी। योट्टा डी-1 में 28.8 मेगावॉट आईटी पॉवर की सुविधा है जिससे तकरीबन 48 घंटे का आईटी पॉवर बैकअप मिल सकेगा।योट्टा डी-1 में करीब 250 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी होगा।