×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

GL बजाज में CISCO सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन, छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने पर जोर !

GL बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में CISCO सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) का भव्य उद्घाटन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आधुनिक नेटवर्किंग तकनीकों में प्रशिक्षित कर उन्हें उद्योग के लिए तैयार करना है। उद्घाटन समारोह में CISCO और GL बजाज के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

CISCO के SVP और ग्लोबल इनोवेशन ऑफिसर, डॉ. गाय डीडरिच ने तकनीकी नवाचार और AI के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कंपनी ने एक दशक पहले ही अपने सिस्टम में AI को एकीकृत कर लिया था, जिससे वह वैश्विक तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी बनी। वहीं, CISCO नेटवर्किंग अकादमी के प्रमुख – इंडिया और SAARC, श्री इशविंदर सिंह ने छात्रों के साथ संवाद किया और उनके सवालों के जवाब देकर उद्योग से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं।

इस अवसर पर GL बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा/मथुरा के CEO, श्री कार्तिकेय अग्रवाल, निदेशक – ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट्स प्रो. मंजू खत्री, VP – एकेडेमिया-इंडस्ट्री रिलेशनशिप श्री अनिल खत्री, विभागाध्यक्ष, छात्र और फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

श्री कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा, “हम अपने छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी कौशल से लैस करने और उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुभव से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CISCO के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों को बदलते आईटी परिदृश्य में आगे बढ़ने में मदद करेगी।”

GL बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के उपाध्यक्ष, श्री पंकज अग्रवाल ने कहा, “CISCO सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह छात्रों को उद्योग विशेषज्ञता और अकादमिक ज्ञान से जोड़कर उन्हें भविष्य के कुशल पेशेवर बनने में सहायता करेगा।”

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close