×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

वारदातः बात करते-करते ही अचानक चाकू घोंपकर कर दी हत्या

लोगों के टोकने पर दूसरी गेट से भाग गया, पुलिस सरगर्मी से कर रही तलाश

नोएडा। फेस-1 थाना क्षेत्र के महिला पार्क हरौला में दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे एक व्यक्ति ने अचानक दूसरे को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई। इस मामले की पुलिस को सूचना दुर्गेश कुमार ऑटो चालक ने दी।

क्या है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-1 पर रात में ऑटो रिक्शा चालक न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी दुर्गेश कुमार ने तहरीर दी कि वह महिला पार्क हरौला के पास सवारी की तलाश में खड़ा था। रिक्शा चालक करण कुमार झा भी वहीं पर मौजूद था। पार्क में एक व्यक्ति बेंच पर लेटा था। तभी उसके पास एक अन्य व्यक्ति आया। वे दोनों आपस में बात करते रहे। थोड़ी देर में बेंच पर लेटा व्यक्ति चिल्लाया और उठकर सीने पर हाथ रखकर दाहिने गेट की ओर भागा तो दूसरे व्यक्ति को उन लोगों ने टोका। इस पर वह बाएं तरफ वाले गेट की तरफ भाग गया। दाहिनी ओर गेट पर जाकर उसने देखा तो एक व्यक्ति के सीने में चाकू की चोट लगी थी। वह खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर गया। तभी करण के फोन नंबर से डायल 112 नंबर पर इस वारदात की सूचना दी गई। सूचना के थोड़ी थोड़ी देर बाद पुलिस आ गई।

मिंटू के रूप में हुई मरने वाले की पहचान

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत व्यक्ति के पास से मिले आधार कार्ड पर उसका नाम मिंटू सिंह पुत्र राम जन्म सिंह निवासी चांदपुरा, देवरिया, मुजफ्फरपुर बिहार लिखा था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात की एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

दो टीमों का गठन

पुलिस ने वारदात के पर्दाफास के लिए दो टीमों का गठन किया है। टीमें मामले से पर्दा उठाने के प्रयास में जुट गई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि  जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close