ओडिशा और झारखंड में इनकम टैक्स की रेड, इतना मिला कैश कि नोटों की गिनती करने वाली मशीनों ने काम करना किया बंद
ओडिशा और झारखंड में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापे मारे हैं। यहां मिले कैश को देखकर विभाग की टीम भी हैरान रह गई। अभी तक करीब 50 करोड रुपये तक की गिनती हो चुकी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक और भी कैश मिला है। यहां तक की नोट गिनने वाली मशीनों ने काम करना बंद कर दिया हैं। मौके पर इतने नगदी बरामद हुई है।
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) कंपनी पर छापामारी की। अधिकारियों को इनकम टैक्स चोरी करने का शक है। आयकर की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं। कंपनी के रजिस्टर्ड दफ्तर समेत ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर में डिस्टिलरी से जुड़े स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। कोलकाता और रांची में रजिस्टर्ड दफ्तर है। बताया गया है कि इस दौरान भारी संख्या में कैश बरामद किया गया। जिसकी गिनती के लिए मशीनें मंगवाई गई। करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया गया हैं।
छापेमारी के दौरान छह टीमें यहां पहुंची थी। सीआईएसएफ के जवान भी इनकम टैक्स की टीम के साथ पहुंचे है। इसके अलावा इनकम टैक्स की टीम ने झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के यहां भी छापेमारी की थी। साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं। लोहरदगा के रहने वाले साहू कांग्रेस से दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।
बौध डिस्टिलरी के निदेशकों और प्रबंध निदेशक के यहां छापे
बौध डिस्टिलरी के कोलकाता और रांची में रजिस्टर्ड ऑफिस हैं। इसके अलावा ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर में भी डिस्टिलरी के ठिकाने हैं जहां आयकर विभाग ने एक साथ छापे मारे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निदेशकों और प्रबंध निदेशक के आवासों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा है।