आयकरः मधुसूदन कंपनी के कार्यालय और आवास पर छापेमारी
आयकर में हेराफेरी, चोरी की आशंका में हो रही कार्रवाई, कल से ही कार्रवाई जारी
नोएडा। घी बनाने और उसका कारोबार करने वाली प्रसिद्ध कंपनी पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे। यह छापेमारी कंपनी के 40 ठीकने पर कल मारी गई। जो आज भी जारी रही। नोएडा में सेक्टर 136 में स्थित कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की गई। यहां की गई छापेमारी में एक दर्जन से अधिक आयकर के अधिकारी शामिल हैं। छापा मारने वाली टीम दिल्ली की बताई जा रही है। यहां नोएडा में कंपनी अधिकारी भी मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस भी तैनात है।
आयकर में हेराफेरी की आशंका
मधुसूदन संस्थान पर यह छापेमारी आयकर में हेराफेरी की आशंका में दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने की है। हेराफेरी की सूचना आयकर विभाग को मिली थी। यह छापेमारी बुधवार की देर रात में की गई। छापेमारी उद्योगपति मधुसूदन घी के संस्थानों, कार्यालयों और आवास पर जारी है। सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित आवास और दालमंडी पुल कार्यालय पर भी छापे जारी है।
अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
छापेमारी क्यों की जा रही है, इस बारे में कोई अधिकारी अधिकृत रूप से बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि आयकर में चोरी और हेराफेरी की आशंका में यह छापेमारी की जा रही है। रेड के दौरान क्या मिला है, इस बारे में सूत्र भी नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि अभी उपलब्ध कराई गई पत्रावलियों की जांच की रही है। पत्रावलियों के अध्ययन और जांच के बाद वास्तविक मामला सामने आएगा।
पहले भी मारे जा चुके हैं छापे
गौरतलब है कि इससे पहले भी इस संस्थान पर छापेमारी की जा चुकी है। केंद्र सरकार वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ देश भर में छापेमारी का सिलसिला चली रही है। इसमें प्रवर्तन निदेशालय भी अंजाम दे रहा है। इससे पहले शराब, पान मसाला, इत्र कारोबारी, के अलावा बिल्डर, बड़े ठेकेदारों और कुछ पूर्व नौकरशाहों के यहां छापे मारी की जा चुकी है। इसमें करोड़ों रुपये मिले थे जिनका कई लेखा-जोखा नहीं था। यहां तक कि बरामद रुपयों को गिरने के लिए मशीन लगाई गई थी।