सोने के बढ़े आयात शुल्क से मांग होगी कम, बढ़ेगी परेशानी
अनुचित रास्ते से सोना बाजार में ज्यादा आएगा
नोएडा। नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार जैन ने कहा कि सरकार द्वारा सोने में बढ़ाए गए आयत शुल्क से सोने की मांग कम होगी। उन्होंने कहा कि पहले से ही मंदी की मार से परेशान स्वर्णकार और सर्राफ और अधिक परेशान होगा।
नियम से काम करने वाले होंगे परेशान
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से देश में अनुचित रास्तों से आने वाला सोना बाजार में ज्यादा आएगा जिससे नियमानुसार काम करने वाले ज्वेलर्स का और अधिक नुकसान होगा।
ये है दरों का विवरण
उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान मे लगने वाले करो का विवरण इस प्रकार है :
बेसिक ड्यूटी 7.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.50 प्रतिशत प्लस
एआईडीसी 2.50 प्रतिशत के पहले के समान स्तर पर बना हुआ है
आधार पर 10 प्रतिशत के सरचार्ज में अब छूट दी गई है।
इसलिए कुल प्रभावी शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।