×
खेलनोएडानोएडा वेस्ट

IND vs IRE रच दिया अर्शदीप सिंह ने इतिहास, T20I में भारत के लिए ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

नोएडा : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है । रविवार को हुए आयरलैंड के खिलाफ टी 20 मुकाबले में अर्शदीप ने एक महारिकॉर्ड बनाया है, जिसके लिए सब गेंदबाज परेशान रहते हैं । अब अर्शदीप ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए T20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया है।

अर्शदीप ने रचा ये इतिहास

अर्शदीप अब भारत के T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने 33वें T20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक का सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम पर है। कुलदीप यादव 30वें T20 इंटरनेशनल मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।

ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज़ गेंदबाज हैं अर्शदीप

अर्शदीप सिंह के नाम फिलहाल 33वें T20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। तो युजवेंद्र चहल ने ये रिकॉर्ड 34वें T20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरे करने का काम किया था, इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने 41 मैचों में 50 विकेट पूरे किए।

भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट

1. कुलदीप यादव – 30 मैचों में
2. अर्शदीप सिंह – 33 मैचों में
3. युजवेंद्र चहल -34 मैचों में
4. जसप्रीत बुमराह – 41 मैचों में
5. रविचंद्र अश्विन – 42 मैचों में
6. भुवनेश्वर कुमार – 50 मैचों में

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close