नोएडा के सेक्टर 78 की हाइड पार्क सोसाइटी में अशोभनीय घटना, डॉग घुमाने से मना करने पर लड़कियों ने बुजुर्ग को थप्पड़ जड़े
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज): नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हाई राइजिंग सोसाइटियों में कुत्तों को लेकर विवाद थम नहीं रहे हैं। आए दिन आपसी विवाद और एक-दूसरे के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटनाक्रम नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी की है, जहां डॉग घुमाने से मना करने पर दो लड़कियों ने बुजुर्ग दंपत्ति से धक्का-मुक्की और मारपीट की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बुजुर्ग को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है।
क्या था मामला
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में सुबह के समय दो लड़कियां कुत्ते को घुमा रही थी। इस दौरान वहां बुजुर्ग दंपत्ति टहल रहे थे। उन्होंने नियमों का हवाला देकर इस तरह कुत्ते को घुमाने से मना किया। इससे दोनों ही लड़कियां बुजुर्ग से भिड़ गईँ और तू-तू मैं-मैं पर उतर आईं। वीडियो में लड़कियों के व्यवहार से हतप्रभ बुजुर्ग ओ! माई गॉड…दोहराते सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद एक लड़की बुजुर्ग को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। एक महिला भी बुजुर्ग के साथ थी, जो बीच-बचाव करती नजर आ रही है, परंतु लड़कियों इस कदर अपना आपा खो देती हैं, उम्र की लिहाज भी खत्म हो गया है। फिलहाल इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है।
जानिये क्या हैं नियम
कुत्ता पालने वालों के लिए नियम हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पेट रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। पॉलिसी के अनुसार, अब पेट रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क प्राधिकरण की तरफ से नहीं लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तीन महीने के बजाय अब साल भर चलती रहेगी लेकिन अगर किसी ने पेट रजिस्टर्ड न होने की शिकायत प्राधिकरण में की, तो जांच करने के बाद प्राधिकरण की तरफ से 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यही नहीं, पालतू जानवरों को सर्विस लिफ्ट से ही ले जाया जाएगा, लेकिन लिफ्ट में अगर कोई व्यक्ति पहले से है, तो पेट के साथ मालिक के अलावा दूसरा व्यक्ति नहीं जाएगा।
लिफ्ट के लिए बनाए गए ये नियम
अगर जो व्यक्ति पहले से लिफ्ट में मौजूद है और उसकी सहमति बन जाती है, तो डॉग और उसका मालिक और पहले से मौजूद व्यक्ति लिफ्ट से जा सकते हैं। इसके अलावा एओए, आरडब्ल्यूए और वहां के रहने वाले निवासी मिलकर पेट फिटिंग पॉइंट चिह्नित करेंगे।