पाकिस्तान पर बरपा ‘सुदर्शन चक्र’: S-400 से भारत का करारा जवाब !

नोएडा : भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एक सख्त कार्रवाई की है। आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद जब पाकिस्तान ने भारतीय शहरों को निशाना बनाया, तो भारत ने भी करारा जवाब दिया। खबर है कि भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई भारत के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 के जरिए की गई, जिसे भारतीय सेना ने ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया है। आज के आर्टिकल में हम एस-400 के बारे में विस्तार से जानेंगे.
क्या है S-400 ?
S-400 एक आधुनिक मिसाइल सिस्टम है जो किसी भी हमले के समय तुरंत एक्टिव हो जाता है और दुश्मन के लड़ाकू विमान या मिसाइल को पलभर में खत्म कर देता है। यह सिस्टम भारत की सुरक्षा में एक बेहद अहम हथियार बन चुका है। आइए जानते हैं कि कैसे यह ‘सुदर्शन चक्र’ दुश्मनों को मिटा देता है।
S-400 मिसाइल सिस्टम की विशेषताएँ:
1.एयर डिफेंस क्षमता:
यह सिस्टम स्टील्थ फाइटर जेट, बमवर्षक, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को भी मार गिराने में सक्षम है।
S-400 में चार अलग-अलग प्रकार की मिसाइलें होती हैं, जो 400 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती हैं।
इसकी अधिकतम रेंज 600 किलोमीटर तक है और यह एक साथ 80 हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है।
2.रडार सिस्टम:
इसमें दो अलग-अलग रडार सिस्टम लगे हैं, जो 600 किलोमीटर की दूरी तक हवाई लक्ष्यों का पता लगा सकते हैं।
3.तत्काल प्रतिक्रिया:
सिस्टम एक्टिवेट होने के बाद सिग्नल मिलने के 3 मिनट के भीतर फायरिंग के लिए तैयार हो जाता है।
एक साथ मिसाइल दागने की क्षमता:
एक बार में यह सिस्टम 72 मिसाइलें छोड़ सकता है।
सामरिक महत्व:
S-400 की ताकत इतनी अधिक है कि यह एडवांस फाइटर जेट्स को भी मार गिरा सकता है।
यह प्रणाली पाकिस्तान और चीन जैसे विरोधी देशों के हवाई हमलों को भारत की सीमा तक पहुँचने से पहले ही नाकाम कर सकती है।
क्या आप S-400 की किसी अन्य विशेषता या इससे जुड़े अन्य रक्षा सौदों के बारे में जानना चाहेंगे?