crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जानकारीः डिलेवरी ब्वाय की मौत मामले की डीसीपी ने दी जानकारी

पहली जनवरी की देर रात करीब एक बजे कार ने मोटर साइकिल सवार डिलेवरी ब्वाय को टक्कर मार दी थी

नोएडा नए साल के पहले दिन एक कार ने डिलेवरी ब्वाय को टक्कर मारने के बाद उसे काफी दूर तक घसीटा था। इस मामले में में नोएडा के डीसीपी हरीशचंदर ने बृहस्पतिवार को विस्तृत जानकारी दी। इस हादसे में डिलेवरी ब्वाय की मौत हो गई थी।

 

 

क्या है मामला

नववर्ष के पहले दिन  की रात करीब एक बजे नोएडा के सेक्टर 14ए फ्लाईओवर के पास एक कार चालक ने मोटर साइकिल सवार डिलेवरी ब्वाय को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद करीब आधा किलोमीटर तक उसे घसीटता रहा। इससे युवक की मौत हो गई थी।

कौन था डिलेवरी ब्वाय

डिलेवरी ब्वाय युवक की पहचान कौशल यादव के रूप में हुई थी। उसकी करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। वह स्वीगी का डिलेवरी ब्वाय था।

परिजनों ने लिखाई थी रिपोर्ट

इस मामले की रिपोर्ट कौशल के परिजनों ने लिखाई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार कौशल के साथ ये हादसा नए साल पर एक बजे के करीब हुआ। जहां एक कार चालक ने उसकी मोटर साइकिल को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर के पास टक्कर मारी और घसीटते हुए शनि मंदिर तक ले गया। परिजन बताते हैं कि हादसे की सूचना मिलने के बाद वह शनि मंदिर पहुंचे। वहां कौशल का शव पड़ा मिला। वहां पुलिस मौजूद थी। तब पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close