सूचनाः डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणित करा लें वरना बंद हो जाएगी सुविधाएं
दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत सुविधा ले रहे संस्थानों को हस्ताक्षर को प्रमाणित कराने की अंतिम तारीख 22 अगस्त
नोएडा। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत जारी समय-सारणी अनुसार मास्टर डाटा एवं संस्थाओं का डिजीटल हस्ताक्षर की अंतिम तिथि 22 अगस्त है। इस अवधि के दौरान हस्ताक्षर को वेरिफाई (प्रमाणित) कराना बहुत जरूरी है। इसके अभाव में मिलने वाला बंद हो सकता है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत कक्षा 11-12 एवं अन्य कक्षाओं के संस्थानों के लिए शासन द्वारा जारी समय-सारणी अनुसार मास्टर डाटा एवं संस्थाओं का डिजीटल हस्ताक्षर वेरिफाई कराने की अन्तिम तिथि 22 अगस्त निर्धारित की गई है।
संस्थानों को देनी होगी बिंदुवार जानकारी
उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति की कार्यवाही समय-सारणी अनुसार संस्थान स्तर पर संचालित है। शिक्षण संस्थान अपने पाठ्यक्रम, पाठयक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस का विवरण मास्टर डाटा में सही ढंग से पूरा करने के लिए बिंदुवार विवरण का ध्यान रखेंगे।
ये करना होगा
उन्होंने बिंदुवार विवरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहला शिक्षण संस्थान में डिजीटल हस्ताक्षर से डाटा वैरिफाई करने वाले अधिकारियों का नाम व अन्य सूचनाएं सम्बंधित संस्थान से सत्यापित कराने के बाद ही डिजीटल हस्ताक्षर वैरिफाई किए जाएंगें, जिससे संस्थान द्वारा डाटा अग्रसारित किए जाने के समय किसी प्रकार की गलती की सम्भावना न रहें। दूसराः अन्तिम तिथि का इन्तजार किए बगैर जिन संस्थानों द्वारा अपना डिजीटल हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं कराया है, वह तत्काल समाज कल्याण विभाग में उपस्थिति होकर डिजीटल हस्ताक्षर प्रमाणित करा लें।