उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
सूचनाः मत्स्य पालन के लिए 10 अक्टूबर को सदर तहसील में आयोजित होगा पट्टा शिविर
पहले आठ अगस्त को आयोजित होना था लेकिन नहीं हुआ, एसडीएम करेंगे शिविर की अध्यक्षता
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के तहसील सदर में 10 अक्टूबर को तहसील सदर के सभागार में तालाबों का मत्स्य पालन के लिए पट्टा शिविर लगेगा। यह जानकारी (एसडीएम) उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार ने यहां दी।
उन्होंने लोगों को जानकारी दी है कि तहसील सदर के 21 ग्रामों के तालाबों का मत्स्य पालन के लिए 8 अगस्त को आयोजित पट्टा शिविर अपरिहार्य कारणों से सम्पन्न नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि उन 21 ग्रामों के तालाबों का मत्स्य पालन के लिए पट्टा शिविर 10 अक्टूबर को तहसील सदर के सभागार में तहसीलदार सदर की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति आयोजित होने वाले शिविर में भाग लेकर मत्स्य पालन के लिए तालाब के पट्टा के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।