पहलः गरीब बच्चों के लिए `प्रॉब्लम सोल्विंग क्लासेस’ शुरू की
क्यों शुरू की गई है इस तरह की क्लास, किन बच्चों के लिए है यह क्लास, किस संस्था ने शुरू की है
नोएडा। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने विद्याधारा परियोजना के तहत नोएडा के सेक्टर 50 के पार्क में गरीब बच्चों को स्कूल के बाद किसी भी विषय में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए `प्रॉब्लम सोल्विंग क्लासेस’ की शुरुआत की।
बच्चों ने नाम दर्ज कराया
प्राब्लम साल्विंग क्लासेज में विभिन्न स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के 18 बच्चों ने अपना नाम ममता झा की मदद से रजिस्टर में दर्ज कराया। संस्था की मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि इसमें उपस्थित बच्चों ने अपने विषय से संबंधित परेशानियों को बताया। संस्था ने इसके निराकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।
इसलिए शुरू की ऐसी क्लास
संस्था की निदेशक मीनाक्षी त्यागी, वनिता भट्ट, निशु गुप्ता एवं किड्स एजूकेशन हेड शशि नाथ प्रसाद ने कहा कि अधिकांश आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे स्कूल से आने के बाद न खुद पढं पाते हैं और न ही ट्यूशन का खर्च वहन कर पाते हैं। इस कारण बच्चों की शिक्षा रुक जाती है। उनका आत्मविश्वास कम होता है। इनके सपने अधूरे रह जाते हैं।
एडमिशन कराने का होता है प्रयास
सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम सेठी ने बताया कि संस्था जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनका एडमिशन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी कराने का प्रयास करती है। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन इस प्रॉब्लम सोल्विंग क्लासेस को सफल बनाने में सभी से सहयोग की आशा रखती हैं।