खेलकूद प्रशिक्षणः सर्व समाज के बच्चों के लिए दादूपुर गांव में खेलकूद की ट्रेनिंग हुई शुरू
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की ओर होनहार बच्चों को आगे बढ़ने के लिए की गई पहल, प्रशिक्षण का अभियान लगातार जारी रहेगा
ग्रेटर नोएडा। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की खेल प्रतिभा को उभारने और उन्हें आगे लाने के लिए माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव में सर्व समाज के बालक और बालिकाओं के लिए निःशुल्क खेल प्रशिक्षण की शुरुआत की।
इन खेलों के दिए जा रहे प्रशिक्षण
सर्व समाज के बच्चों को जिन खेलकूद के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं उनमें लांग जंप (लंबी कूद), हाई जंप (ऊंची कूद), ट्रिपल जंप,जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो आदि शामिल हैं। इन खेलों के प्रशिक्षण में बालक और बालिकाएं दोनों पूरे मनोयोग से शामिल हो रहे हैं। का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण लगातार जारी रहेगा
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षम लगातार जारी है। टीम की अध्यक्षा रेखा गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बालक और बालिकाओं में खेल के क्षेत्र में आगे लाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। क्षेत्र के बच्चों में खेल के प्रति बहुत ज्यादा रुचि है लेकिन इससे वे वंचित है। ट्रस्ट उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारने और रुचि को लेकर निरंतर ग्रामीण क्षेत्र में बालक और बालिकाओं के लिए निशुल्क खेल प्रशिक्षण का अभियान चलाए हुए है। खेल प्रशिक्षक उनके पास पहुंचकर उनके बीच जाकर प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं।
ये कर रहे सहयोग
ट्रस्ट के कोच राजकुमार गुर्जर, टीम की सदस्य दुर्गा नागर ,राज नागर, जोगिंदर नागर और सुनील प्रधान आदि ने खेल के प्रति जागरूकता के लिए ग्राउंड (खेल मैदान) की सफाई और प्रशिक्षण में पूरा सहयोग दिया। यह टीम समाज हित के लिए वचनबद्ध है।
ट्रस्ट की अन्य सामाजिक गतिविधियां भी जारी
ट्रस्ट की उपाध्यक्ष नूतन भाटी ने बताया कि बास्केटबॉल की निःशुल्क क्लास ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा में पिछले 3 साल से निरंतर जारी है। इसके अलावा निशुल्क शिक्षा अभियान निरंतर जारी है। इसके तहत बच्चों को शिक्षा देने का काम भी किया जा रहा है। खेल को गांव-गांव तक पहुंचाना और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेल के क्षेत्र में अग्रसर अरे के लिए प्रयत्नशील है। इस ध्येय के साथ ही ट्रस्ट ने लोगों से अनुरोध किया कि क्षेत्र के किसी भी बच्चों को निशुल्क शिक्षा और निशुल्क खेल प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो वह माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट में आकर के प्रशिक्षण ले सकता है।