सेक्टर 78 की इस नामी सोसायटी से लापता हुआ मासूम दक्ष महेश्वरी, परिजन बेहाल!

नोएडा :नोएडा के महागुन मॉडर्न सोसाइटी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहाँ दक्ष महेश्वरी नामक एक मासूम बच्चा अचानक लापता हो गया है। परिजनों और सोसाइटी के लोगों में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दक्ष को सोसाइटी के मेन गेट से बाहर जाते हुए देखा गया है। इसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बच्चा किस दिशा में गया, किसके साथ गया, और उसकी वर्तमान लोकेशन क्या है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दक्ष की माता ने अपील करते हुए कहा:
“मैं दक्ष महेश्वरी की माँ बोल रही हूँ। अगर किसी को भी मेरे बेटे के बारे में कोई भी जानकारी मिले, या अगर वो किसी के संपर्क में आए तो कृपया तुरंत हमसे संपर्क करें। हम बहुत परेशान हैं और हमें आपके सहयोग की जरूरत है।
परिजनों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है और क्षेत्र में पोस्टर तथा सूचना अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन से भी अपील है कि इस मामले को प्राथमिकता के साथ देखें और बच्चे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें।