निरीक्षणः मुख्यमंत्री ने लिया आईएसटीएमएस के कंट्रोल रूम का जायजा
अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की, आवश्यक जानकारी ली, सिस्टम के बारे में जाना
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर 94 में बनाए गए आईएसटीएमएस के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईएसटीएमएस में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत भी की। इस मौके पर उन्होंने वीडियो मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सर्विलांस की जानकारी ली। इस नेटवर्क में कुल 155 किलोमीटर डेडीकेटेड फाइबर नेटवर्क बनाया गया है। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने चालान आदि के बारे में जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक एसपी सिंह ने आईटीएमएस की उन्हें जानकारी दी। इसके बाद कमांड कंट्रोल रूम में आईसीसीसी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यह कंट्रोल रूम सेकंड फ्लोर पर बनाया गया है। यहां पर डोर टू डोर कलेक्शन, मैकेनिकल स्विपिंग और मैन्युअल स्विपिंग आदि के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने आईएसटीएमएस कंट्रोल रूम से कैसे रखी जाती है निगरानी, के बारे में जानकारी लेने के साथ ही जायजा भी लिया। इसके जरिये सीसीटीवी कैमरे से जिले में सड़कों पर अपराध और ट्रैफिक नियमों के उलंघन आदि के मामलों के रिकार्ड रखे जाते हैं। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों पर ऑनलाइन चालाना काट दिए जाते हैं।