निरीक्षणः जिला न्यायालय परिसर का डीसीपी ने किया औचक्क निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, डॉग स्क्वायड के साथ संदिग्ध वस्तुओं की जांच
ग्रेटर नोएडा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने शुक्रवार को जिला न्यायालय, सूरजपुर के परिसर का औचक निरीक्षण कर किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
साथ में था डॉग स्वायड
शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने निरीक्षण के दौरान डॉग स्क्वॉयड की सहायता से न्यायालय परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तु की तलाश करते हुए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। उन्होंने संदिग्ध लगने वाले सभी वाहनों की तलाशी कराई। उन्होंने न्यायालय परिसर के गेट पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को प्रत्येक अंदर आने वाले व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेने, सतर्कता बरतने और संदिग्ध लगने वाले किसी भी व्यक्ति से तुरंत पूछताछ करने के निर्देश दिए।
सीसीटीवी कैंमरों की जांच भी की
उन्होंने निरीक्षण के दौरान परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने और परिसर में लगातार घूमते रहने की हिदायत भी दी।