educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

निरीक्षणः विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दी हिदायत

गौतमबुद्ध नगर जिले के 14 केंद्रों पर हुई लोक सेवा आयोग की राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के 14 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा हुई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विभिन्न स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों और अन्य लोगों को नकल विहीन परीक्षा कराने की हिदायत दी। जिलाधिकारी नोएडा के सेक्टर 25 स्थित सनराइज विले सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नोएडा के ही सेक्टर 31 स्थित डीपीएस स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा वे परीक्षा की सुचिता को बनाए रखें और किसी भी दशा में इसे नकल विहीन बनाए रखें।

सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा स्कूल में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी गए। वहां पर उन्होंने सीसीटीवी स्क्रीन का अवलोकन किया। स्कूलों के एंट्री गेट पर परीक्षार्थियों की एंट्री के दौरान कड़ी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न ले जा पाए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close