×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

निरीक्षणः जिला अधिकारी ने भाईपुर मंदिर रबूपुरा में जलाभिषेक की तैयारियों का लिया जायजा

श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्रेटर नोएडा। जिला गौतमबुद्ध नगर में श्रावण शिवरात्रि के पर्व (जलाभिषेक) एवं कावड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने भाईपुर मंदिर रबूपुरा में होने वाले जलाभिषेक की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी थे।

अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

यहां पर उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। कांवड़ यात्रियों को संबंधित अधिकारी सहयोग करें। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए कि वे जलाभिषेक को लेकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन संवेदनशील होकर करें। ताकि कावड़ यात्रियों को मौके पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने ने कावड़ यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी और अपनी-अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर परिसर में कांवड़ियों की सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं आदि की को लेकर अपने-अपने स्तर पर जलाभिषेक एवं कावड़ यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।

जिला अधिकारी के भ्रमण के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close