×
गौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

निरीक्षण : डीएम ने परखी ईवीएम के रखरखाव की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे चालू होने से खुश हुए डीएम

गौतमबुद्ध नगर(फेडरल भारत न्यूज) : जिले में ईवीएम( इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) और वीवी पैट के रखरखाव का जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। विशेष तौर पर वेयर हाउस में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मानटरिंग सिस्टम को परखा। डीएम ने इस पर गहरा संतोष व्यक्त किया कि सभी कैमरे काम कर रहे थे।

अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
भारत के निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी सोमवार को अधिकारियों के दल-बल के साथ ईवीएम के वेयर हाउस पहुंचे। जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान स्टाफ से वार्ता करते हुए संबंधित अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

वेयर हाउस के बाहर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे संबंधित अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने वेयर हाउस के बाहरी परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर की साफ-सफाई एवं सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे साथ
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close