निरीक्षणः कार्यालय खुलने के साथ ही डीएम पहुंच गए एआरटीओ कार्यालय, देर से आने वाले कर्मचारियों को दी चेतावनी
विभिन्न काउंटरों पर कई कर्मचारी बिना सूचना के पाए गए अनुपस्थित, उनका एक दिन का उनका वेतन काटने व कार्यवाही के दिए निर्देश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा आज बुधवार की सुबह कार्यालय खुलने के साथ ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) पहुंच गए। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित पंजिका भी देखी। उसके अनुसार कई कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। कुछ कर्मचारी देर से कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने देर से कार्यालय आने वाले कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने की चेतावनी दी।
सभी काउंटरों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा बुधवार की सुबह सवा दस बजे ही नोएडा में एआरटीओ कार्यालय में पहुंच गए। उन्होंने इस दौरान कार्य करने वाले कार्यालय के सभी काउंटरों का निरीक्षण किया। कुछ काउंटर पर कर्मचारियों को काम में व्यस्त देखा तो कुछ काउंटर खाली मिले। उन काउंटरों पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी थी, वे या तो देर से पहुंचे या बिना बताए कार्यालय से अनुपस्थित थे।
लोगों से की बात
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एआरटीओ में अपने काम से आए लोगों से उन्होंने बातचीत की। उन्होंने कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में उनके अनुभव के बारे में पूछा। लोगों ने वहां कर्मचारियों के कामकाज पर संतोषजनक बताया।
रिकार्ड, रखरखाव व सफाई व्यस्था को देखा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में रिकॉर्ड के रखरखाव, साज-सज्जा तथा सफाई व्यवस्था की जांच भी। उन्होंने इन्हें मानकों के अनुरूप नहीं पाया। इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शनिवार एवं रविवार को अवकाश के दिन एक अभियान चलाकर कार्यालय के सभी रिकार्ड को व्यवस्थित करने, कार्यालय परिसर एवं कमरों साफ-सफाई की व्यस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
विभिन्न कार्यों की जांच की
उन्होंने लर्निंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रशासन कक्ष, प्रवर्तन कार्य आदि की जांच की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी पाया कि एआरटीओ कार्यालय किराए के भवन में चल रहा है। इस बारे में उन्होंने कार्यालय भवन के लिए भूमि आवंटन, चिन्हीकरण तथा बजट आवंटन के बारे में उनका मार्गदर्शन किया।
साथ में रहे ये अधिकारी
जिलाधिकारी के एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, प्रवर्तन से संबंधित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।