UP News: केंद्रीय मंत्री बोले—देश या विदेश दौरा करता है तो ऐतिहासिक महत्व की झलक दिखनी चाहिए, अयोध्या को इसी तरह किया जाएगा तैयार
ऐतिहासिक महत्व की झलक मिलनी चाहिए। हमने अयोध्या में भी इसे लागू करने का प्रयास किया है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का निर्माण किय जा रहा है। इसका निरीक्षण करने के लिए शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। इस मौके पर जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि जब देश या विदेश से कोई हवाईअड्डे का दौरा करता है तो उसे शहर के ऐतिहासिक महत्व की झलक मिलनी चाहिए। हमने अयोध्या में भी इसे लागू करने का प्रयास किया है।
15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा हवाईअड्डा
अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 15 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसका लोकार्पण 22 जनवरी को रामलला के नए मंदिर में विराजने के पहले किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शुरू हो जाएंगी। सीएम योगी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि कोई भी देशी या विदेशी पर्यटक जब यहां के एयरपोर्ट पर प्रवेश करेगा तो अयोध्या की सांस्कृतिक विशेषता और क्षमता का एहसास करेगा।