निरीक्षणः जिलाधिकारी ने किया जग शांति उदयन घर बालिका का अचानक निरीक्षण
बालिकाओं, महिला कर्मियों से व्यवस्थाओं और विभिन्न वोकेशनल ट्रेंनिंग प्रोग्राम की जानकारी ली, दिए दिशा-निर्देश
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने महिला कल्याण विभाग से पंजीकृत ग्रेटर नोएडा के गामा-1 स्थित स्वैच्छिक संगठन (एनजीओ) जग शांति उदयन घर बालिका का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां रह रहीं बच्चियों और महिला कर्मचारियों से बातचीत भी की।
व्यवस्थाओं की ली जानकारी
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान यहां की मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जग शांति उदयन घर बालिका मानकों के अनुरूप चलता हुआ पाया गया। जिलाधिकारी ने जग शांति उदयन घर बालिका में चल रहे विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी पूछताछ की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बालक-बालिकाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं चला रही है, उनका लाभ अधिकारियों को ऐसे स्वैच्छिक संगठनों से समन्वय कर वहां पर रहे बालक और बालिकाओं को लाभ देना चाहिए।
ये अधिकारी भी थे साथ में
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. केसी विरमानी जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी भी थे।