उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जेवर-सिकंदराबाद मार्ग के स्थान पर किसानों को मिली वैकल्पिक मार्ग की मिली सुविधा

18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा दर्जनों ग्रामों को जोड़ने वाला यह मार्ग, नौ माह में बनकर हो जाएगा तैयार

ग्रेटर नोएडा। जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के चलते जेवर आना जाने वाले मुख्य मार्ग, एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी ने जेवर-सिकंदराबाद मार्ग को बंद कर दिया गया था।  क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही थी। इसलिए क्षेत्र की निरंतर मांग और वैकल्पिक मार्ग की जरूरत को देखते हुए, विगत माह लखनऊ प्रवास के दौरान शासन स्तर पर उपरोक्त मार्ग को बनवाए जाने का प्रयास किया गया था, जो आज फ़लीभूत हुआ है। शासन ने उपरोक्त मार्ग को बनवाने के लिए 17 करोड 52 लाख रुपये की धनराशि निर्गत कर दी है।

कई गांव के लोगों को मिलेगा लाभ

इस मार्ग के बनने से झाझर से मारहरा होते हुए सीधे बंकापुर के रास्ते जेवर पहुँचा जा सकता है, इसके बीच मे पड़ने वाले ग्राम कलूपुरा, कपना, गोविला, आकलपुर, भोयरा, भीकनपुर, नगला शाहपुर, मुढ़रह, कानपुर रन्हेरा, दस्तमपुर, पारोही आदि दर्जनों गांव लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि आप जानते ही हैं कि जेवर आज अपनी विश्वस्तरीय पहचान बना चुका है। उसी स्तर के आवागमन के साधन साधन भी हों तथा ग्रामवासियों को परेशानी न हो। इसलिए अन्य मार्ग भी निर्मित कराए जाएंगे। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदेश व क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

इस मौके पर गाँव के वर्तमान प्रधान धीरेन्द्र सिंह, ललित सिंह, गुड्डा प्रधान जी, बुल्ले ठाकुर, नरेश जादौन, दीपक ठाकुर, संजय शर्मा, राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे!

विधायक ने गर्भवती महिलाओं की कराई गोद भराई

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर स्थित विस्थापन क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण उपलब्ध कराया तथा विभिन्न गग्रामों से आयी लगभग दर्जनों गर्भवती महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण उपलब्ध कराया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सीधे आमजन को मिल रहा है। सरकार की मंशा है कि सभी का विकास हो।” इस मौके पर उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत मिश्रा भी मौजूद रहे।

इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, अशोक सिंह, मोनू गर्ग, विकास राणा, संजय पाराशर, हंसराज सिंह व रोहताश सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

आंगनबाड़ी केंद्र जनता को समर्पित

जेवर विधानसभा के विकास खंड जेवर में स्थित विस्थापन क्षेत्र में विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को जनता के लिए समर्पित किया।

इस दौरान जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “देश के नौनिहालों के भविष्य को सुदृढ़ बनाने में आंगनबाड़ी केंद्रों का अहम योगदान है। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका बहनों का परिश्रम काफी सराहनीय है। महिलाओं व बच्चों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।“

आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार बच्चों के पोषण एवं विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गांव के बच्चों को भी शहरी बच्चों की भांति विशेष सुविधायें दी जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close