निर्देशः महिला थाने पर आने वाली पीड़िताओं से मधुर व्यवहार करें
अपर पुलिस आयुक्त ने किया महिला थाने का औचक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश
नोएडा। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि ने महिला थाने की पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वे थाने पर अपनी समस्या लेकर आने वाली पीड़िताओं से मधुर व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें।
उन्होंने आज शनिवार को महिला थाना कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना एवं महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए बनाए गए क्रैच का निरीक्षण कर उनकी गहनता से जांच पड़ताल की। क्रैच में बच्चों के खेलने के सभी सामान मौजूद रहते हैं।
ये भी दिए निर्देश
न्होंने पुलिस कर्मियों को टर्न आउट अच्छा रखने, सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान थाना प्रभारी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के बारे में जानकारी ली और उन्होंने थाना प्रभारी को सभी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए।