निर्देशः बारिश से नुकसान फसलों, जन व पशु हानि में अनुमन्य राशि तुरंत उपलब्ध कराएं अधिकारी
वरिष्ठ अधिकारी बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करें, राहत कार्यों पर खुद नजर रखें और आपदा प्रभावित लोगों को तुरंत राहत पहुंचाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही बारिश से नष्ट हुई फसलों और पशु हानि को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के जिला अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का दौरा करें और खुद राहत कार्यों पर नजर रखें।
जलभराव की समस्या का तुरंत हो समाधान
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता से जल निकासी की व्यवस्था कराएं। इसके लिए आवश्यकता के अनुसार पम्प आदि लगाकर जलजमाव की समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाएं। जनहानि तथा पशु हानि के मामलों में पीड़ितों को तुरंत अनुमन्य सहायता राशि दें। उन्होंने राहत कार्य के चलाने के लिए राजस्व, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।