निर्देशः विशेष अभियान चलाकर करें जारी किए गए प्रमाण पत्रों की जांच, गलत पाए जाने पर तुरंत निरस्त करें
जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, गलत प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभार में आज सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र से संबंधित लंबित मामलों को तुरंत निपटारा करें। उन्होंने इससे संबंधित शिकायतें भी सुनीं।
जांच कर लंबित मामलों का करें निस्तारण
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जाति प्रमाण से संबंधित लंबित मामलों की जांच कर उनका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में विशेष अभियान चलाकर जारी किए गए जाति प्रमाण पत्रों की जांच करें और यदि जांच में कोई भी जाति प्रमाण पत्र गलत तरीके से जारी किया गया पाया जाता है तो तत्काल उसको निरस्त करें। गलत जाति प्रमाण जारी करने में संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
निर्धारित समय में मामलों का करें निस्तारण
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र के जो भी आवेदन आते हैं, उनको संबंधित अधिकारी निर्धारित अवधि में जांच के बाद जारी करें। इससे आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनको एक निर्धारित समय में उनके प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेंगे।
ये अधिकारी थे बैठक में शामिल
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।