उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

निर्देशः मतदान व मतगणना कर्मियों का विवरण राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइड पर फीड कराएं संबंधित विभाग

स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, संबंधित विभागों से मतदान व मतगणना कर्मियों का मांगा विवरण

नोएडा। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय शहरी निकाय की तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों के विभागाध्यक्षों से मतदान एवं मतगणना कर्मियों का वांछित विवरण आयोग की वेबसाइट पर तत्काल फीड कराने के निर्देश दिए हैं। यहां गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मनीष कुमार वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले के विभागाध्यक्षों एवं कार्यालय अध्यक्षों से कहा है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए मतदान एवं मतगणना कार्मिकों से संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का वांछित विवरण तत्काल आयोग की वेबसाइट पर फीड कर दें।

वेबसाइड हुई UNFREEZE

उन्होंने बताया कि इसके लिए आयोग द्वारा किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए आयोग की वेबसाइट पर Offices को unfreeze कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि डाटा फीड करने के लिए पूर्व में आवंटित की लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड पूर्व की भाँति यथावत ही रहेंगे।

नई सूचना को अपडेट करें

उन्होंने विभागों के अध्यक्षों से कहा कि आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में आपके विभाग, कार्यालय में यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी या तो सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिले से स्थानांतरित हो गए हैं या राजकीय सेवा से त्यागपत्र आदि दे दिया है तथा विभाग, कार्यालय में किसी अधिकारी, कर्मचारी की नई तैनाती हुई हो, तो इससे सम्बन्धित सूचना तत्काल राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपडेट कर डाटा को फ्रिज करते हुए विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित सूचना प्रारूप-2 (पीडीएफ) पर विशेष वाहक के माध्यम से तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गौतमबुद्धनगर में अथवा कार्यालय की मेल आईडी secgbnagar@gmail.com पर तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि पूर्व में फीड की गई सूचना में कोई परिवर्तन अथवा संशोधन वांछनीय नहीं हो तो भी, इस आशय का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों का विवरण राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर Office Login के अंतर्गत Election Staff Diployment(ESD) सॉफ्टवेयर पर प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से अपडेट कर दें और इस कार्रवाई के संबंध में लिखित प्रमाण पत्र अथवा सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गौतम बुद्ध नगर में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close