×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

निर्देशः लक्ष्य हासिल नहीं कर पाने वालों को करें नोटिस जारी, डीएम ने दिए आदेश

जिला अधिकारी ने ली कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण देने वालों की बैठक, दिए गए लक्ष्य की समीक्षा की, नाराजगी भी जताई

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कौशल विकास मिशन के तहत आंवटित योजनावार और प्रदातावार प्रशिक्षण लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाने लोगों पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके खिलाफ नोटिस जारी करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक में कौशल विकास मिशन गौतमबुद्धनगर जिले के समन्वयक राधा कृष्ण ने प्रशिक्षण प्रदाताओं को आंवटित योजनावार प्रशिक्षण लक्ष्यों की प्रगति से जिला अधिकारी को अवगत कराया। प्रगति रिपोर्ट सुनते ही जिलाधिकारी नाराज हो गए। इसका कारण यह था कि जिन पर प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी थी वे निर्धारित लक्ष्य से काफी दूर थे। जिलाधिकारी ने ऐसे प्रशिक्षण प्रदाताओं प्रगति प्रतिकूल होने पर निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को तुरंत नोटिस जारी करें और उनके खिलाफ कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रदाता अपने-अपने प्रशिक्षण लक्ष्य को शत- प्रतिशत समय से हासिल करें। यह योजना उन सभी युवाओं के लिए है जो अपने कौशल के आधार पर अपने आपको स्वावलंबी बनाएंगे, जिसके लिए युवा अपने कौशल के आधार पर प्रशिक्षित होंगे एवं उनको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

दायित्व का शत-प्रतिशत निर्वहन करें

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रदाता दिए गए दायित्व का शत-प्रतिशत निर्वहन करें। इस कार्य में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित प्रशिक्षण प्रदाता को नोटिस तो भेजा ही जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि कौशल विकास मिशन योजना के तहत युवक-युवतियों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण को लेकर जो भी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उनका अधिकारी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें।

ये अधिकारी थे बैठक में शामिल

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, संबंधित अधिकारी, प्रशिक्षण प्रदाता शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close