गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Noida: वाहन और कागजातों को रखें दुरस्त नहीं तो नोएडा पुलिस काटेगी चालान, एक दिन में 5479 के खिलाफ की गई कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर 4 से 18 जनवरी तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया ज रहा है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से विपरीत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नंबर प्लेट एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5479 वाहनों के चालान किए गए। साथ ही यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरुक भी किया गया।

यहां काटे गए चालान
पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक, मॉडल टाउन, किसान चौक, सेक्टर 51, 52 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर 37, सूरजपुर, परीचौक, दादरी आदि स्थानों पर कुल 17 वाहनों के विरूद्व सीज की कार्रवाई की गई। वहीं, एनएमआरसी बस स्टैंड सेक्टर 37 ट्रैफिक बूथ पर सडक सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा कोहरे को देखते हुए सड़क दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने हेतु कुल 355 ऑटो/ई-रिक्शा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया गया।

छात्रों ने भी यातायात के प्रति किया जागरुक
डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर व जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। सेक्टर 37 पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लगभग 10 छात्र द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। छात्रों को कमांड कंट्रोल सेक्टर—94 नोएडा पर स्क्रीन के माध्यम से प्रवर्तन सम्बन्धी जानकारी दी गई। एनएमआरसी बस स्टैंड ट्रैफिक बूथ पर फेलिक्स अस्पताल के सहयोग से 355 ऑटो/ई-रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

एक दिन में काटे गए चालान
. विपरीत दिशा – 409
. फिटनेस समाप्त – 31
. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 103
. अन्य – 4936
. कुल ई-चालान – 5479
. सीज वाहन – 17

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close