निर्देशः साइबर अपराध के प्रति आम लोगों को जागरूक करें अधिकारी
साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए गए निर्देश
नोएडा। पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा में सोमवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में साइबर अपराधों को रोकने के लिए साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी रूपरेखा बनाने कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा आम लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने की हिदायत दी गई।
बैठक में ये अधिकारी थे शामिल
बैठक में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोनों के डीसीपी, पुलिस उपायुक्त नोएडा हरीश चंदर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा रामबदन सिंह और पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा के अलावा एसीपी साइबर क्राइम वर्णिका सिंह एवं जिला साइबर क्राइम सेल के अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे। बैठक में साइबर अपराध से संबंधित आने वाले पीड़ितों की शिकायतों व प्रार्थना-पत्रों पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने दिशा-निर्देश दिए।