निर्देशः बिजली के मल्टीपल कनेक्शन के लिए चलाएं वृहद अभियान चलाएं अधिकारी, समस्याओं को भी दूर करें
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा। यहां कलेक्ट्रेट सभागार में आज शनिवार को बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियो की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम लोगों को मल्टीपल बिजली कनेक्शन देने के लिए विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के तुरंत निपटारा करने के भी निर्देश दिए।
बैठक का यह था उद्देश्य
बैठक का उद्देश्य ऐसे परिवार जो वर्तमान में बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन
उन्होंने कनेक्शन नहीं ले रखा है। ऐसे हर परिवार को बिजली कनेक्शन देने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक की अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। जिला अधिकारी ने बैठक में कहा कि जिले में रह रहे ऐसे परिवार जो वर्तमान में बिजली का प्रयोग तो कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कनेक्शन नहीं ले रखा है ऐसे सभी लोगों को मानक के अनुरूप कनेक्शन दें।
बिजली चोरी रोकने को चलाएं मुहिम
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर रोकने लिए भी वे व्यापक अभियान चलाएं। ऐसे परिसर जिनमें बिजली का कनेक्शन नहीं है, का विद्युतीकरण कराएं और उन्हें कनेक्शन दें। बिजली चोरी रोकने के लिए ऐसे परिवार को चिन्हित करें जिनके निवास स्थान पर वर्तमान में कोई भी वैध बिजली का कनेक्शन नहीं है। ऐसे परिवार को चिन्हित करने के लिए टीम बनाकर सर्वे हो। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, स्वयं सहायता समूह, विद्युत सखियां एवं बिलिंग एजेंसी के साथ बैठक कर अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे के लिए कार्य आवंटित करें। इस कार्य के लिए जन प्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग लें।
समस्याओं का हो तुरंत निस्तारण
उन्होंने जिले में आ रही बिजली की समस्याओं की विद्युत अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
मुख्य अभियंता ने भरोसा दिलाया
बैठक में बिजली निगम के मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने जिला अधिकारी को आश्वस्त किया बिजली की समस्याओं के संबंध में जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होंने सोसाइटी एवं सेक्टरों में आ रही बिजली की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया और बताया कि सोसायटी एवं सेक्टरों में रह रहे 51 प्रतिशत लोगों की सहमति देने पर ही सिंगल प्वाइंट कनेक्शन दिया जाएगा। यदि इससे कम सहमति होगी तो मल्टीपल कनेक्शन दिया जाएगा। जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप सोसाइटी और सेक्टरों में 51 प्रतिशत से कम सहमति दर्ज होने पर मल्टीपल कनेक्शन के लिए वृहद अभियान पहली मई से 30 मई तक चलाएं और मल्टीपल कनेक्शन में आ रही समस्या के लिए संबंधित विकास प्राधिकरण, एसडीएम, पुलिस विभाग के अधिकारियों सहयोग लें। इससे सोसाइटी एवं सेक्टरों में आ रही बिजली की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सकेगा।
ये अधिकारी थे बैठक में शामिल
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक गरिमा खरे, विकास प्राधिकरणों, विद्युत निगम के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।