निर्देशः बाल श्रम व भिक्षावृत्ति पर रोक लगाएं संबंधित विभागों के अधिकारी, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दें
गौतमबुद्ध नगर जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारी ने दिए निर्देश, बैठक की अध्यक्षता भी की
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाल श्रम, भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम व भिक्षा मांगने वाले बालक एवं बालिकाओं को संरक्षण दें और बाल सुधार गृह में रह रहे बालक-बालिकाओं को समाज एवं शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें।
कार्यों की समीक्षा की
सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार के हुई जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में बाल संरक्षण समिति के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा अनाथ एवं असहाय बालक-बालिकाओं के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दें। ऐसे लाभकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। प्रयास यह हो कि कोई भी पात्र बालक-बालिका इन योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित न रहे।
शिक्षा से जोड़ने का हो प्रयास
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों और बच्चियों संरक्षण दें। उन्हें समाज एवं शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। स्ट्रीट बच्चों को चिन्हित करें। उनका आधार वेरिफिकेशन कराकर उनको शिक्षा से जोड़ें।
गांवों एवं शहरों में हो बैठक
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे बाल संरक्षण के मुद्दे पर गांवों एवं शहरों में लगातार बैठक करें। बैठक के जरिये आम लोगों को जागरूक करें। उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबरों के बारे में जानकारी दें। इससे यदि उनके संज्ञान में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम या अनाथ व असहाय बच्चों का कोई प्रकरण आता है तो वे तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन पर उसकी जानकारी दे सकेंगे।
टास्क फोर्स समिति की करें बैठक
उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर जिला टास्क फोर्स समिति की बैठकें करें। समिति की कार्यों की समीक्षा हो और बाल श्रम पर अंकुश लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सखी वन स्टॉप सेंटर का हो प्रचार-प्रसार
उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारियों से कहा कि जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक इंद्रपाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. केसी विरमानी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे।