×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

24वी मंजिल से गिरकर इंटर के छात्र की दर्दनाक मौत, इस सोसायटी की है घटना

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सौंदर्यम सोसायटी में प्रणव श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार देर रात 24वी मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई। प्रणव के फ्लैट में एक रास्ता बालकनी के रास्ते से बना हुआ था जहां से वह देर रात अपने दोस्तों से मिलने के लिए आते जाते थे। रविवार देर रात भी वह दोस्त से मिलने के लिए गए थे। जब वापस फ्लैट में आए तभी बालकनी के रास्ते फ्लैट में घुसते दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरे। हादसे में छात्र की मौत हो गई।

समय करीब 6.30 बजे थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गौर सौंदर्यम सोसाइटी के सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी कि हमारी सोसाइटी के 24 वी मंजिल से एक व्यक्ति गिर गया है । पुलिस जब तक पहुंची तब तक प्रणव की मौत हो चुकी थी। मौके पर मृतक के परिजन भी मौजूद थे । शुरुआती जांच में पुलिस को आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पंचनामा कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close