रोचक घटना : मन्नत पूरी होने पर मां-बाप ने नौ माह का बेटा को मंदिर दिया, जानें क्या हैं मामला
मेरठ (फेडरल भारत न्यूज)। आपने धन, संपत्ति दान में दिए जाने के सैकड़ों मामले देखे-सुने होंगे, लेकिन बागपत में एक दंपती ने अपने कलेजे के टुकड़े को ही खुशी-खुशी मंदिर को दान में दे दिया। मन्नत पूरी होने पर माता-पिता ने अपने 9 माह के बच्चे को मंदिर में दान कर दिया है
खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं माता पिता
मंदिर में दान करने के बाद माता-पिता काफी खुश हैं और अपने आप को भाग्यशाली बता रहे हैं। यह घटना बागपत के किशनपुर बराल गाँव की है, जहाँ एक माता-पिता ने अपने 9 महीने के बच्चे को बाबा महावीर गिर मंदिर में दान कर दिया है। बच्चे की माँ ने बताया की उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने मन्नत मांगी थी की दो बच्चे होने पर वो एक बच्चे को मंदिर मे दान कर देंगे।
बच्चा बनेगा मंदिर का गद्दी का स्वामी
बच्चे दो साल की उम्र के बाद वापस मंदिर में लौट जाएगा और मंदिर मे अपनी सेवा देगा जिसके बच्चे को इस मंदिर की गद्दी सौंप दी जाएगी।