अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करीः विदेश से मंगाकर करते थे ड्रग की तस्करी, तीन गिरफ्तार
दिल्ली व एनसीआर के बड़े कालेजों के विद्यार्थियों को की जाती थी सप्लाई, 29 लाख का माल बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाकर नशीले वस्तुओं तस्करी करते थे।
विद्यार्थियों को बेचते थे ड्रग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के बड़े-बड़े कॉलेजों और होस्टलों में नशे के सामान को विद्यार्थियों को बेचने का धंधा किया जाता था। पुलिस ने तीन विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 29 लाख का कैलिफोर्निया बेस नशीला पदार्थ बरामद बुआ है। विदेश से उच्च कोटि का नशीला पदार्थ मंगाकर छात्रों को नशे की लत में डालने वाले गिरोह के भानु, अधिराज और सोनू को पुलिस और स्वाट की टीम ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों ही फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं। इन तीनों लोगों के कब्जे से 960 ग्राम अवैध नशीला OG(original grower California weed) , pill MDMA ecstasy टैबलेट व एक वजन मापने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन व अन्य सामान बरामद हुआ है।
टेलीग्राम ग्रुप में देते थे ऑनलाइन ऑर्डर
दरअसल, इन लोगों के द्वारा एक टेलीग्राम का ग्रुप बनाया गया था। इसमें ढाई सौ लोग ऐड थे। आरोपी सोनू ने डोपबाजी के नाम से एक ग्रुप बनाया हुआ था। इसी ग्रुप में ऑर्डर आता था। इसके बाद इन तीनों के द्वारा ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग कॉलेज और होस्टल में यह नशे की खेप सप्लाई की जा रही थी। इसमें अलग अलग ऑनलाइन एप से पेमेंट की जाती थी। यह मॉल कोरियर द्वारा भी विद्यार्थियों के द्वारा मंगाया जाता था।
कैलिफोर्निया से सप्लाई हुआ नशीला पदार्थ
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जो नशे की खेप हमारे द्वारा पकड़ी गई है। यह कैलिफोर्निया वीड है जो विदेश से ट्रैफिकिंग के जरिए यहां पर मंगाई गई है। यह विदेशों से यहां तक पहुंची है और इसकी पेमेंट भी क्रिप्टो करेंसी के द्वारा की जाती थी। इस गिरोह के अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है जल्दी इसके मुख्य सप्लायर को भी पकड़ लिया जाएगा।
डीसीपी खुद बनकर गए ग्राहक
जब पुलिस को इनके गिरोह के बारे में पता चली तो पुलिस इनकी तलाश में जुट गई। टेलीग्राम के माध्यम से उनके ग्रुप के बारे में पता चला। इसके बाद खुद डीसीपी अभिषेक वर्मा एक ग्राहक बनकर इन लोगों से मिलने के लिए गए और उसी दौरान इन तीनों को शारदा अस्पताल गोल चक्कर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
29 लाख का विदेशी ड्रग बरामद
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 3 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि कॉलेज और हॉस्टल के स्टूडेंट्स को नशीला पदार्थ सप्लाई किया करते थे। यह लोग खासकर कैलिफोर्निया वीड जो कि विदेशी गांजा है उसे छात्रों को बेचा करते थे। इनके कब्जे से करीब 29 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है।
बड़े-बड़े कॉलेजों के छात्रों को करते थे सप्लाई
पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली में एक कॉलेज के छात्र हैं ।ग्रेटर नोएडा के बड़े-बड़े कॉलेज के छात्र भी इनके संपर्क में थे और यह नशीला पदार्थ छात्रों को ही सप्लाई किया जाता था। पैसा कमाने के चक्कर में कुछ छात्र इसकी सप्लाई भी किया करते थे। फिलहाल पुलिस को काफी छात्रों के बारे में जानकारी मिल गई है साथ ही पुलिस इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुटी हुई है।